/

कृपया यात्री ध्यान दें: मुरादाबाद मंडल के रामपुर स्टेशन के एक ओवरब्रिज पर होंगी तोड़फोड़, देरी से चलेंगी छह ट्रेने

12 mins read

रामपुर (डेस्क )। रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को फुट ओवरब्रिज के ध्वस्तीकरण के कारण सुबह सात बजे से दोपहर 1:40 बजे तक ब्लॉक रहेगा। इसके चलते करीब साढ़े छह घंटे तक स्टेशन से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। ब्लॉक के कारण मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर और लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

Advertisement

रामपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बने पुराने फुट ओवरब्रिज को सुरक्षा के चलते रेलवे ने धवस्त करने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को फुट ओवरब्रिज को ध्वस्त करने के लिए बरेली और मुरादाबाद की टीमें रामपुर आएंगी। इसके लिए बृहस्पतिवार को साढ़े छह घंटे का ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के चलते लखनऊ, दिल्ली और मुरादाबाद की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें 1:40 बजे के बाद गुजारी जाएंगी,

जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। वहीं, मुरादाबाद-लालकुआं के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं, नई दिल्ली से काठगोदाम को जाने वाली ट्रेन रामपुर रेलवे स्टेशन से न होकर कटघर-काशीपुर-लालकुआं होकर गुजारी जाएगी।

सौ साल से ज्यादा पुराना है फुट ओवरब्रिज
सौ साल से ज्यादा पुराने फुट ओवरब्रिज को बृहस्पतिवार को ध्वस्त किया जाएगा। नवाबों के समय में बना यह ब्रिज तोड़ा जाएगा। इसके बाद नए पुल का निर्माण होगा। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण के बाद इस पुल का एक छोर स्टेशन के बाहर तक रहेगा, जहां पर एक्सीलेटर लगाया जाएगा और दूसरा छोर रेलवे कॉलोनी तक जाएगा। साथ ही लिफ्ट भी लगाई जाएगी। प्लेटफार्म नंबर-1 व 2 और 3 पर जल्दी पहुंचने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल होगा।

रामपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. आजम खां ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुल ध्वस्त किया जाएगा। सुबह सात से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पूरी तरह से ब्लॉक रहेंगे, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

Trending video

देरी से चलने वाली ट्रेनें
22454 — राज्य रानी एक्सप्रेस
13152–जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस
15652–जम्मूतवी गाजीपुर एक्सप्रेस
15910 – अवध आसाम एक्सप्रेस
15036 – काठगोदाम- दिल्ली एक्सप्रेस
25036 – रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
05331 – लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर
05332 – मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों