मुरादाबाद (डेस्क)। कुंदरकी के रहने वाले मुनाजिर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए दुलारी गांव के रहने वाले फिरासत हुसैन पर आरोप लगाते हुए कहा अब से लगभग 6 महीने पहले उसने फिरासत हुसैन को एक मकान एक लाख अस्सी हजार रुपए में बेचा था फिरासत हुसैन ने कहा था कुछ दिन बाद पैसे दे दूंगा गवाही के तौर पर चार लोगों के सामने ये फैसला हुआ था, मुनाजिर का आरोप है कि 6 महीने बीत जाने के बाद भी फिरासत हुसैन ने उसके पैसे नहीं दिए।
मुनाजिर 12 मई को जब गांव दुलारी में फिरासत हुसैन से अपने पैसे मांगने गए तो फिरासत हुसैन ने जाफर अंजार भूरा आदि के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज की, और मारपीट की कहां अगर रुपए मांगेगा तो तुझे जान से मार देंगे।
मुनाजिर ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए, फिरासत हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने और एक लाख 80 हजार रुपए वापस दिलाने की मांग की है