कुंदरकी विधानसभा में हुए संभल लोकसभा चुनाव का मामला
मुरादाबाद (डेस्क)। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के दोषी पाए गए शिक्षा मित्र समद खान की सेवा समाप्त कर दी है। वहीं प्रधानाध्यापक जर्रार हुसैन को निलंबित कर दिया है। दोनों के ऊपर कूटरचित ढंग से कुंदरकी में नाबालिग को मतदाता बनाने का आरोप है।

संभल लोकसभा क्षेत्र में सात मई को बूथ संख्या 398 ग्राम छतरपुर कुंदरकी में एक 12 वर्षीय लड़की द्वारा मताधिकार का प्रयोग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इस मामले की जानकारी मिलने पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने घटना की जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक जांच में बीएलओ समद खान, सुपरवाइजर जर्रार हुसैन, मो. हनीफ कूटरचित आधार कार्ड बनवाने और उसके आधार पर 12 साल की बच्ची का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए दोषी पाए गए। इस मामले में डीएम के निर्देश पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को पूरे प्रकरण में प्रधानाध्यापक मो. जर्रार हुसैन एवं बीएलओ समद खान के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की गई।
Advertisement

उन्होंने बीएसए को दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बीएसए अजित कुमार की जांच में भी बीएलओ एवं शिक्षा मित्र समद खान के साथ सुपरवाइजर प्रधानाध्यापक जर्रार हुसैन दोषी पाए गए। इसी आधार पर शिक्षा मित्र की संविदा समाप्त कर दी गई।
साथ ही सुपरवाइजर एवं प्रधानाध्यापक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय ढकिया ब्लाॅक कुंदरकी जर्रार हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। अब जर्रार हुसैन को उच्च प्राथमिक विद्यालय मुडिया जैन से संबद्ध किया गया है।