///

किसानों की जमीन कब्जाने के पांच और मामलों में आज़म परिवार की बड़ी मुश्किले आरोप तय, 23 मई को अगली सुनवाई

9 mins read

आज़म खान समेत 12 पर आरोप तय

रामपुर (डेस्क)जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन कब्जाने के पांच और मामलों में आजम परिवार सहित 12 लोगों पर आरोप तय हो गए हैं। गुरुवार को एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम, अदीब आजम, बहन निखहत अखलाक और चमरौआ के सपा विधायक नसीर खां समेत 12 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए। कोर्ट ने गवाहों को तलब करते हुए सुनवाई के लिए 23 मई की तारीख तय कर दी है।

Advertisement

अब्दुल्ला आजम दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहे सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। किसानों की जमीन कब्जाने के पांच और मामलों में उनके परिवार पर आरोप तय हो गए हैं। 2019 में अजीमनगर थाना क्षेत्र के आलियागंज के किसानों की ओर से अजीमनगर थाने में 27 मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसमें से 22 मुकदमों में पहले ही आरोप तय कर दिए गए हैं।

Advertisement

गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) के जज शोभित बंसल ने सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिए। साथ ही कोर्ट ने गवाहों को तलब किया है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी के मुताबिक सुनवाई के दौरान आजम खां के बड़े बेटे अदीब आजम खां और लेखपाल आनंदवीर कोर्ट में पेश हुए, जबकि शेष आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई।

इन पर तय हुए आरोप
मामले में सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे अदीब आजम, अब्दुल्ला आजम, बहन निखहत अखलाक, चमरौआ से सपा विधायक नसीर अहमद खां, तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन, थानाध्यक्ष कुशलवीर सिंह, जकी उर रहमान सिद्दीकी, मुश्ताक अहमद सिद्दीकी, फसी जैदी, लेखपाल आनंदवीर सिंह आरोपी हैं। इन सभी पर आरोप तय किए गए हैं।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog