कुंदरकी नगर पंचायत के बुलडोजर ने हटाई एक सब्जी की दुकान
मुरादाबाद (डेस्क)। मुरादाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने सब्जी विक्रेता की दुकान हटाई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें सब्जी विक्रेता की दुकान ढहाई गई है। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी नगर पंचायत अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नगर पंचायत के कर्मचारी बुलडोजर से सब्जी विक्रेता की दुकान को हटाते दिख रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है।
शुक्रवार को मुरादाबाद की कुन्दरकी नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण हटाने एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर पहुंची और बुलडोजर से दुकान हटा दी। इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया।दरअसल, तीन दिन पहले नगर पंचायत के आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों ने नगर के अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की थी।