//

बाप ने अपहरण के आरोपी को बेच दी नाबालिग बेटी, छह पर मुकदमा

14 mins read

अमरोहा के सैदनगली थाने में मुकदमा

अमरोहा (डेस्क )। अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण के आरोपी के साथ ही उसका सौदा कर दिया। बाल कल्याण समिति की चेतावनी के बाद भी उसकी शादी करा दी। इतना ही नहीं पीड़िता गर्भवती हो गई। हकीकत का पता चला तो बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सैदनगली थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की नाबालिग बेटी को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बहला-फुसलाकर कराकर ले गया था। किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ 4 अगस्त 2023 को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

बरामदगी के बाद बाल कल्याण समिति ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि बालिग होने तक किशोरी की शादी नहीं की जाएगी। साथ ही समय-समय पर किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश करना होगा।

Advertisement

लेकिन, पिता ने नाबालिग बेटी का सौदा उसी युवक के साथ कर दिया, जिसने उसका अपहरण किया था। जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई। इस मामले की शिकायत बछरायूं थानाक्षेत्र के देहरी बुजुर्ग के रहने वाले सोनू ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अतुलेश भारद्वाज से की।

प्रकरण को गंभीरता से लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद सैदनगली पुलिस ने आरोपी आकाश, किशोरी के पिता सहित छह लोगों के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता बोला: आप भी कार्रवाई नहीं करोगे तो लखनऊ तक जाऊंगा।

Advertisement

बाल विवाह से संबंधित शिकायत बछरायूं थानाक्षेत्र के देहरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले सोनू ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष से की थी। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता सोनू ने स्पष्ट कहा था कि इस संबंध में वह पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दे चुका है। किशोरी वर्तमान में गर्भवती है।

इन लोगों ने नाबालिग लड़की की शादी करके घोर अपराध किया है। इसलिए आपका दायित्व बनता है कि आप पूर्ण छानबीन कर किशोरी की शादी करवाने वाले और शादी करने वाले दोनों परिवारों के खिलाफ करवाई कराएं। यदि आप कोई कार्रवाई नहीं करते तो मैं आपके बड़े अधिकारियों से लखनऊ में शिकायत करूंगा।

प्रकरण संज्ञान में आने के बाद सैदनगली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पिता के द्वारा नाबालिग बेटी को अपहरण के आरोपी को बेचने की बात सामने आई है। कितने रुपयों में बेटी का सौदा किया गया, ये जांच का विषय है। इस समय नाबालिग के गर्भवती होने की भी बात सामने आई है। इस तरह के अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतुलेश भारद्वाज, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति अमरोहा

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog