अमरोहा (डेस्क)। निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर ने पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बैंक के कुछ अफसरों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रजबपुर क्षेत्र में निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर कपिल (35) का शव सोमवार की सुबह वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सामने खेत में फंदे पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल की। जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने बैंक के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है।
मृतक कपिल कुमार मूलरूप से मंडी धनौरा थानाक्षेत्र के मेहम्मदी गांव के रहने वाले थे। पांच साल पहले उनकी शादी मुरादाबाद जनपद के थाना क्षेत्र के गांव कुचावली की रहने वाली रितु के साथ हुई थी। फिलहाल कपिल कुमार अपनी पत्नी रितु और बेटे अभिनव के साथ ससुराल में ही रहते थे।
परिजनों के मुताबिक कपिल कुमार गजरौला स्थित एक निजी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात थे। लेकिन, बैंक के अधिकारियों के शोषण के चलते वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। जिसके चलते वह 15 दिन से मेडिकल पर थे। जबकि, दूसरी जगह नौकरी की तलाश कर रहे थे।
रविवार को कपिल कुमार आगरा जाने की बात कह कर घर से निकले थे। रात करीब 10:30 बजे उनकी अपनी पत्नी रितु से फोन पर हुई थी। इस दौरान भी कपिल कुमार ने आगरा जाने की बात कही थी, लेकिन सोमवार की सुबह रजबपुर थाना स्थित वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के सामने खेत में उनका शव पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मिला।
आस-पास के लोग खेतों पर काम करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही रजबपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कपिल कुमार की पत्नी व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान कपिल कुमार के परिजनों ने बैंक के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या मान रही है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।