
जरीस मलिक
मुरादाबाद (डेस्क)। औषधि विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर अपंजीकृत मेडिकलों पर कार्यवाही कर रहा है। विभाग की इस सख्ती से हड़कंप मचा है। औषधि निरीक्षक मुकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर बहेड़ी में अपंजीकृत मेडिकल की शिकायत लगातार मिल रही थी। पुलिस बल की मौजूदगी में औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा,एमओआईसी की सयुंक्त टीम ने छापामारी की।

मेडिकल/क्लीनिक संचालनकर्ता शाकीर अली पुत्र रहमत अली निवासी बहेडी रोशनपुर थाना भगतपुर मुरादाबाद के कब्जे से मौके पर विक़्रय हेतु वैध लाइसेंस नही दिखाया गया। यहां से 4 औषधियों के नमूने जांच के लिए गए। दुकान पर भंडारित एलोपैथिक दवाएं जिनकी कीमत 95000 रुपये है जब्त कर ली गई।

जांच के बाद माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा। अभी इस प्रकरण में विवेचना भी की जा रही है कि फर्म को किन फर्म से माल की आपूर्ति हुई है उक्त की निशानदेही पर आपूर्तिकर्ता फर्म पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी छानबीन की तो ज्ञात हुआ कि जिस जगह में शाकिर अली ने मेडिकल संचालित कर रखा था वहां क्लीनिक भी खुला था जिसका पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में नहीं था। क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।