//

लोकसभा चुनाव की 4 जून को होगी मतगणना, प्रशासन ने की सभी तैयारियां

12 mins read

जरीस मलिक
मुरादाबाद (डेस्क)। जिले में मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चार जून को मंडी समिति में मतगणना की जाएगी।

मुरादाबाद लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक कुमार राहुल आएंगे, लेकिन कुंदरकी और बिलारी विधानसभा के मतगणना पर नजर रखने के लिए एक महिला प्रेक्षक की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल और एक एआरओ का टेबल होगा।

एक टेबल पर चार सुपरवाइजर, मतगणना सहायक सहित चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतगणना में करीब 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदेय स्थलों के अनुसार गिनती के लिए राउंड तय किए गए हैं।

इनमें कांठ विधानसभा क्षेत्र के 819 मतदेय स्थलों के लिए 30 राउंड, ठाकुरद्वारा के 408 मतदेय स्थलों के मतों के लिए भी 30 राउंड, मुरादाबाद ग्रामीण के 399 मतदेय स्थलों के लिए 29 राउंड, मुरादाबाद नगर के 502 मतदेय स्थलों के लिए 36 राउंड, कुंदरकी के 436 मतदेय स्थलों के लिए 32 राउंड, बिलारी क्षेत्र के लिए 30 राउंड गिनती की जाएगी।

मतगणना के लिए पंचायत भवन में सीडीओ के नेतृत्व में
अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। बिजली विभाग के अधिकारी पहले से फाल्ट दुरुस्त कराएंगे। नगर निगम सफाई व्यवस्था संभालेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम मतगणना के दौरान मौजूद रहेगी।


सपा ने अपने एजेंटों को मतगणना का पाठ पढ़ाया
समाजवादी पार्टी ने मतगणना की तैयारी के लिए एजेंटों को सही ढंग से गणना कराने का पाठ पढ़ाया। बताया कि किस प्रकार सही ढंग से मतगणना कराई जाएगी। सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव के मतगणना एजेंटों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

इस दौरान सपा की लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा भी मौजूद थीं। जिलाध्यक्ष ने बताया मतगणना चार जून को मंडी में होगी। इस दौरान मतगणना में पार्टी के एजेंट पूरी सतर्कता से काम करेंगे। मतगणना के दौरान एजेंट अपनी सीट छोड़कर कही नहीं घूमेंगे। सतर्कता से कार्य करेंगे। शक होने पर तत्काल सूचना वरिष्ठ नेताओं को देंगे।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog