अवैध शराब की सूचना पर घर में बिना वर्दी के घुसी थी टीम
मुरादाबाद (डेस्क)। पाकबड़ा में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने और मारपीट करने के मामले में महिला समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
पाकबड़ा में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस मामले में फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
नगला बलवीर गांव में बृहस्पतिवार को अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस की टीम को बंधक बनाकर कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी। दो सिपाही विक्रांत और प्रवीन को लोगों ने बंधक बना लिया था। सिपाहियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।
इस मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गृहस्वामी बाबू सिंह, उसकी बेटी गुंजन सिंह और आयुष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। बाकी फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।
पाकबड़ा में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। दो सिपाही बिना वर्दी के दबिश देने के लिए मौके पर गए थे। नियमानुसार किसी छापेमारी या दबिश के दौरान पुलिस का वर्दी में होना अनिवार्य है।
इसके अलावा हमला होने पर दरोगा और उनके टीम के अन्य सदस्य दोनों सिपाहियों को वहीं छोड़कर भाग निकले थे। इस बिंदु पर भी लापरवाही नजर आ रही है। पाकबड़ा में 19 मई को भी पुलिस टीम पर हमला हुआ था।
इस तरह 11 दिन के अंदर दो बार पुलिस टीम पर हमले को एसएसपी हेमराज मीणा ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने घटना की जांच करने के लिए एसपी सिटी को निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि यदि जांच रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।