योगीराज में सपा विधायक के दवाब में खामोश बैठकर तमाशा देख रहा स्वास्थ्य विभाग
जनता हाॅस्पिटल नाम से संचालित है मुरादाबाद में दो हाॅस्पिटल, बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कर रहा एक डाक्टर
मुरादाबाद (डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में भी मुरादाबाद में सपा विधायक की धमक आज भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर हावी है। इसलिए विभाग के अफसर विधायक के रिश्तेदार के एक ही नाम से संचालित दो हाॅस्पिटलों पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरत रहा है जबकि दोनों हाॅस्पिटलों का सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं है।


प्रथम हाॅस्पिटल ! जिले के कुंदरकी रोड़ स्थित बिस्कुट फैक्ट्री के पास सड़क किनारे जनता हाॅस्पिटल संचालित है। जिसका पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में नहीं है। इसके बावजूद धड़ल्ले से एक यूनानी डाक्टर इसको आपरेट करता है। इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल की विशेषता यह है कि यहां न तो कोई पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद है और न कोई प्रशिक्षित चिकित्सक प्रैक्टिस करता है। जिस एमबीबीएस डाक्टर मौहम्मद शुऐब और लामा नाज़ का नाम अभिलेख और बोर्ड पर लिखा है वह कभी यहां आते जाते नहीं है। हाॅस्पिटल के भीतर ओपीडी, आईपीडी और ऑप्रेशन की सुविधा भले ही उपलब्ध हो लेकिन मरीजों के आप्रेशन यहां टैक्नीशियन ही करता है। बायोमेडिकल वेस्ट कचरें का निस्तारण मानकों के विपरित खुलेआम हो रहा है। अग्निशमन विभाग की एनओसी इस हाॅस्पिटल में नहीं है यदि कोई हादसा हो जाए तो मरीजों की जिंदगी रामभरोसे ही रहेंगी।

द्वितीय हाॅस्पिटल! धारकनगला- ठाकुरद्वारा रोड़ स्थित इस्लाम नगर में जनता हाॅस्पिटल संचालित है इसका भी रजिस्ट्रेशन सीएमओ कार्यालय में नहीं है। इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल का संचालक भी डा.शकील अहमद बताया जाता है। यहां भी बोर्ड ओर अभिलेख पर जिस एमबीबीएस एम एस चिकित्सक का नाम डिग्री लिखी है लेकिन आते जाते नहीं है।
Trending video
सूत्रों से जानकारी मिली है कि ऊपर जिन दोनों हाॅस्पिटलों का जिक्र किया गया है उनका संचालक एक ही है और वह सपा विधायक का रिश्तेदार बताया गया है। हालांकि एसीएमओ डा.नरेंद्र चौधरी बिस्कुट फैक्ट्री स्थित जनता हाॅस्पिटल पर छापेमारी करने गये थे लेकिन विधायक के रिश्तेदार ने धमकाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को वापस भेज दिया। फिर दूसरे जनता हाॅस्पिटल जो इस्लामनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित है उस पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
Advertisement

इस संबंध में जब फोन पर संचालक शकील अहमद से उनका पक्ष जानने के सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं सपा विधायक का दामाद हूं मुझे रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है और न स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी मेरे हाॅस्पिटल पर कार्यवाही करने की हिम्मत करेगा।

ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप चौधरी
हाॅस्पिटल चाहे सपा विधायक के रिश्तेदार का हो या किसी मंत्री का, रजिस्ट्रेशन तो कराना अनिवार्य है। एक ही नाम से एक ही संचालक के दो हाॅस्पिटल जनता हाॅस्पिटल संचालित है वो भी बिना रजिस्ट्रेशन के ये जांच का विषय है जल्द ही टीम भेजकर विभागीय कार्यवाही अवश्य कराई जाएगी।