डा.संजीव बेलवाल की तर्ज पर दिखावटी कार्यवाही कर रहे डा.नरेंद्र चौधरी
मुरादाबाद (डेस्क)। जिस तरह तत्कालीन नोडल अधिकारी डा.संजीव बेलवाल ने अपंजीकृत अस्पताल, पैथोलॉजी और क्लीनिकों को लाॅक-अनलाॅक कर बड़ा सुविधा शुल्क इकट्ठा किया, उसी तर्ज पर अब डा.नरेंद्र चौधरी काम कर रहे हैं।
ताज़ा मामला ब्लॉक डिलारी में एक सप्ताह पहले सील किया झोलाझाप का क्लीनिक दोबारा खुल गया। उस डॉक्टर ने डिप्टी सीएमओ के आदेश पर क्लीनिक खोलने का दावा किया है। वहीं, डिप्टी सीएमओ ने इस दावे को नकार दिया। मामले में सीएमओ ने जांच कराने को कहा है।
एक सप्ताह पहले डिलारी में डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बिना बोर्ड लगे एक अस्पताल का निरीक्षण किया था। वहां पर उन्हें अस्पताल खाली मिला था। किसी चिकित्सक के नहीं मिलने पर अस्पताल का शटर डाउन कर उसे सील कर दिया था। वहीं, रविवार को क्लीनिक के दोबारा खुलने के फोटो वायरल हुए। इस संबंध में जब डाॅ. शिवचरन सैनी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि क्लीनिक डॉ. नरेंद्र कुमार के निर्देश पर खोला गया है।
डिप्टी सीएमओ नरेंद्र कुमार का कहना है कि क्लीनिक सील करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। यदि क्लीनिक को दोबारा खोला गया तो निरीक्षण करने के बाद सील करने की कार्रवाई के साथ ही दोबारा शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लीनिक सील करने के बाद वह कभी न तो शिवचरन सिंह सैनी से मिले हैं और न ही उनसे कोई बात हुई है। मुझसे निर्देश मिलने का आरोप झूठा है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
