मुरादाबाद। यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान समेत तीन लोगों पर ने नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में केस किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बनाई। होश में आने पर उसने यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं तो शादी का झांसा देकर शांत करा दिया। एसएसपी के आदेश पर कुंदरकी पुलिस ने चर्चित यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान और उसके भाई समेत तीन लोगों पर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
गोरखपुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ यूट्यूबर ने उसके दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुंदरकी निवासी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान से हुआ था। इस दौरान उसे अपने देशी दवाखाने में बीस हजार रूपये मासिक की नौकरी देने के बहाने जुलाई 2021 में उसे कुंदरकी बुला लिया।
चार माह तक कुंदरकी नगर के मोहल्ला लाइनपार में किराये कमरा लेकर उसको रखा था। बाद में यह कहकर घर भेज दिया कि फिर उसे बुला लेगें। युवती का आरोप है कि जनवरी 2023 में आरोपी उसको गोरखपुर से बुलाकर लाया और कुंदरकी में ही एक मकान में रखा था। वहां आरोपी ने उसे नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना ली।
होश में आने पर उसने यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं तो शादी का झांसा देकर शांत करा दिया। युवती का आरोप कि अश्लील फोटो और वीडियो की वजह से वह ब्लैकमेल करता रहा है और बदनामी के डर से वह चुप रही। जिससे वह गर्भवती भी हो गई। सितंबर 2023 में आरोपी ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया।
आरोप है कि छह जून 2024 को यूट्यूबर का भाई अब्दुल मलिक और अपने एक अज्ञात साथी लेकर उसके कमरे पर गलत इरादे से पहुंचा। तमंचे के बल पर दोनों ने दुष्कर्म किया। शिकायत पर यूट्यूबर ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
अब्दुल्ला पठान ने युवती को बताया अपनी पत्नी
यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान का कहना है कि आरोप लगाने वाली महिला उसकी पत्नी है। 12 जुलाई 2021 को दोनों का निकाह हुआ था जिसकी रसीद भी उनके पास है। आगे बताया कि 24 अप्रैल 2024 को कोतवाली जिला महाराजगंज में इसी तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए इसी महिला जो कि उनकी पत्नी ने शिकायत की थी जिस पर वहां की पुलिस ने भी उच्च अधिकारियों को पारिवारिक झगड़ा बताते हुए अपनी रिपोर्ट भेजी थी जिसकी प्रतिलिपि भी उनके पास है।
यह मामला पति पत्नी के विवाद का परिवार न्यायालय मुरादाबाद में भी चल रहा है। उनकी पत्नी के द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। उनकी पत्नी ने अपनी नाजायज मांगे मनवाने और दबाव बनाने के लिए यह रिपोर्ट दर्ज कराई है।