दूसरे चरण में 300 मेधावियों का होगा सम्मान

मुरादाबाद। न्यूज चैनल एसपीएन रिपोर्ट की और से मुरादाबाद में सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह दिल्ली रोड स्थित क्लासिक बैंक्वेट में आयोजित किया गया। जिसमे मुरादाबाद के अनेक स्कूल कॉलेज के 10th और 12th के 200 टॉपर्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लासिक बैंक्वेट के एमडी गुरप्रीत सिंह दुआ, जेनेसिस कोचिंग के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह, रेजोनेंस कोचिंग के डायरेक्टर प्रदीप वार्ष्णेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह में सेंट मैरी, श्री साई कन्या इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ, आरएसडी एकेडमी, सेंट पॉल, एसडीएम इंटर कॉलेज, स्प्रिंग फील्ड्स कॉलेज, केके पब्लिक स्कूल, वीकेएस पब्लिक स्कूल, पीएमएस पब्लिक स्कूल, केसीएम कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, एसएस चिल्ड्रन अकादमी, शिरडी साई कॉलेज, एपेक्स इंटर कॉलेज, हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सहित कई कॉलेज के हाईस्कूल और इंटर के दसवी और बारहवीं के टॉपर्स को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र छात्राओं में अलग ही खुशी की लहर दिखाई दी।

प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 को संबोधित करते हुए क्लासिक बैंक्वेट के एमडी गुरप्रीत सिंह दुआ ने कहा कि कई मीडिया संस्थान डांस, फैशन शो जैसे कार्यक्रम कराकर टीआरपी बनाते है लेकिन एसपीएन रिपोर्ट बच्चो को सम्मानित कर हर साल उनका उत्सवर्धन बढ़ाने का काम करता है। जिसके लिए एसपीएन रिपोर्ट के चैनल हेड सौरभ पूठिया बधाई के पात्र है। एसपीएन रिपोर्ट हमेशा राष्ट्र हित, शिक्षा और सामाजिक खबरों को फोकस कर आज उत्तर प्रदेश के बड़े चैनलों में गिना जाने लगा। जिसके पीछे पूरी टीम की मेहनत है।

वही जेनेसिस कोचिंग कोचिंग के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने टॉपर्स को संबोधित करते हुए लक्ष्य, सफलता और डेस्टिनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर ले तो उसे मेहनत के बलबूते सफलता हमेशा हासिल होती है। कभी कभी किस्मत साथ नही देती तो उसके लिए प्रतिदिन पंचतत्वों को नमन हमेशा करे किस्मत सफलता के रास्ते खुद खोल देगी।
रोजोनेंस कोचिंग के डायरेक्टर प्रदीप वार्ष्णेय ने बच्चो को संबोधित करते हुए शिक्षा और ज्ञान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी टॉपर्स को बताया कि इसी तरह आगे की शिक्षा में टॉप पर बने रहने के लिए प्रतिदिन पढ़ाई के साथ रिवीजन अति आवश्यक है। यदि रिवीजन नही किया तो सब पढ़ा हुआ अर्श से फर्श पर पहुंचा देगा।
वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षक डॉक्टर माधव शर्मा ने टॉपर्स को संबोधित करते हुए गुरु गोविंद दोहु खड़े काहके लागू पाये पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे पहले गुरु माता पिता तो है ही लेकिन शिक्षक उनसे बड़ा गुरु है जिसने मां पिता की अहमियत को बताया है। आपकी सफलता के पीछे माता पिता के साथ परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहता है। इसलिए परिवार और गुरु का सम्मान अति आवश्यक है। जो माता पिता और गुरु का सम्मान करता है सफलता उसके कदम चूमती है।
कार्यक्रम में कई टॉपर्स बच्चो ने भी अपने विचार रखे। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देकर गिफ्ट भी प्राप्त किए। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन कर रहे इशांत शर्मा ने कहा कि आज के समय में मोबाइल जितना लाभदायक है उतना ही खतरनाक भी है। बच्चे मोबाइल का प्रयोग कम से कम करे और सकारात्मक करे। मोबाइल के वजह से ही आज साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है।
इस अवसर पर एसपीएन रिपोर्ट न्यूज के चैनल हेड सौरभ पूठिया, मंडल प्रभारी पुष्कर सुयाल, जिला प्रभारी अजय कुमार, प्रीति सुयाल, राधिका सुयाल, सहित एसपीएम रिपोर्ट की समस्त टीम उपस्थित रही।

समारोह में यूपी की बात, रफ्तार मीडिया, आरएनआई न्यूज, पब्लिक फर्स्ट सर्वदा भारतीय चैनल, इंडिया हलचल, सत्यार्थ न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, ईटीवी समाचार, वंदे भारत न्यूज चैनल, टीवी 100, प्राइम टीवी, उपकार केसरी, के न्यूज भारत, भर्ती जन एक्सप्रेस, सरकार की कहानी, परिवर्तन का दौर, विधान केसरी, धारा न्यूज आदि मीडिया संस्थान ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।