Trending video
मुरादाबाद (डेस्क)। जिले के थाना कटघर क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां भैंसिया गांव के इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव में सोमवार सुबह यह वारदात हुई। रामपुर के मसवासी थाना क्षेत्र निवासी मौलाना अकरम (36 ) भैंसिया गांव की बड़ी मस्जिद में इमाम थे। वह पत्नी और बच्चों के साथ भैंसिया में ही रहते थे।
दो-तीन दिन से पत्नी बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में गई है। मौलाना अकरम और उनके तीन बच्चे घर में अकेले थे। सोमवार रात किसी ने गोली मारकर अकरम की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह उनका शव घर के बगल में ही खंडहर में पड़ा मिला।
सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ और कटघर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने फारेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल कराई। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है