मुरादाबाद (डेस्क)। विद्युत निगम की लापरवाही से 21 घंटे में अगवानपुर के तीन गांवों में रखे तीन ट्रांसफार्मरों में आग लग गई। ग्राम शेरुआ धर्मपुर और प्रेमनगर में ट्रांसफार्मर जल गए। वहीं महलकपुर निजामपुर में ट्रांसफार्मर में चिंगारियों की वजह से गांव की बिजली गुल हो गई। इसके कारण 600 परिवारों को 24 घंटे तक पानी और बिजली मयस्सर नहीं हुई।

गांवों में ओवर लोडिंग और निगम की रखरखाव की व्यवस्था ठीक न होने की वजह से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। प्रेमनगर, महलकपुर के बाद मंगलवार को 21 घंटे के भीतर ही शेरुआ धर्मपुर में तारों में धमाके के साथ 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। चश्मदीद लक्की शर्मा ने बताया कि घटना के दौरान वह अपने दरवाजे पर खड़े थे। तेज धमाके के साथ तारों से चिंगारी उठी। चिंगारी जमीन पर नीचे गिरी। ट्रांसफार्मर के आसपास गिरे तेल में आग लग गई। आग ज्यादा फैलने से लोग घबरा गए।
उन्होंने विद्युत निगम को को सूचना दी। बिजली कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। महलकपुर निवासी अमर जीत सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे बाद भी बिजली नहीं आई। भीषण गर्मी के साथ पानी की दिक्कत हो रही है। महलकपुर के लोगों का आरोप है कि निगम कर्मियों ने घरेलू आपूर्ति के लिए रखे ट्रांसफार्मर से सरकारी ट्यूबवेल की बिजली जोड़ रखी है। इस कारण आए दिन परेशानी होती है।
कर्मचारियों ने बताया था कि केबल में आग लगी है। उन्होंने ट्रांसफार्मर फुंकने की कोई जानकारी नहीं दी। फिलहाल उनको जल्द से जल्द ट्रांसफार्मरों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
अनुराग कटियार, अधिशासी अभियंता
