Moradabad NEWS: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर मे स्योहारा मार्ग पर स्थित शहनाई मैरिज हॉल के पास पिन्नी के गोदाम मे भयंकर आग लग गई। आस पास के कई घरो को आग ने अपनी चपेट मे ले लिया। गोदाम पन्नी से भरा हुआ था। आग लगने से आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। आगजनी की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के कई वाहनों ने आग पर काबू पाया।

वही आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज़ हवा व गर्मी के चलते बिजली के तारो से निकली चिंगारी के कारण आग लगी है। वही गोदाम स्वामी बब्लू ने बताया कि उसका पन्नी का कारोबार है। पन्नी स्टॉक के लिए उसने गोदाम बनाया है। करीब 2,30 बजे अचानक गोदाम में धुआं उठने लगा और धुएं ने भयंकर आग का रूप ले लिया।

देखते ही देखते आग फैलती चली गई। वही मौके पर पहुचे सपा विधायक नवाब जान ने खुद घटना स्थल की भयंकर्ता को देखकर उन्होंने तुरंत नैनी पेपर मिल, सिद्धार्थ पेपर मिल, पशुपति फैक्ट्री व फायर बिग्रेड उत्तराखंड से सम्पर्क कर सभी की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। जिससे आग पर काबू पाया गया। इससे कई घरो के जान माल की क्षति होने से बची हैं। वही पास में ही गैस सिलेंडर फट गया जिसमें बड़ा हादसा होने से बच गया है।
