यूनानी डाक्टर ऐलोपैथिक दवाओं से कर रहा मरीजों का इलाज
मुरादाबाद (डेस्क)। थाना डिलारी क्षेत्र की नगर पंचायत ढकिया पीरु में ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित जेड़ आज़म मैमोरियल पाॅली क्लीनिक अपंजीकृत रुप से संचालित है। यहां तख्त और चारपाई पर मरीजों को भर्ती किया जाता है। क्लीनिक के सहारे यहां यूनानी डाक्टर सम्पूर्ण अस्पताल चला रहा है। जिसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को नहीं है।

अस्पताल संचालक डा.एहसान आज़म हाशमी उर्फ बबलू एक यूनानी चिकित्सक बताए जाते हैं लेकिन वह अपनी पद्धति छोड़कर मरीजों का उपचार ऐलोपैथिक पद्धति में करते हैं। इस अपंजीकृत अस्पताल में आगे ही एक डिस्पेंसरी खुली है सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस डिस्पेंसरी का सम्बंधित विभाग में पंजीकरण नहीं है जिसकी जांच जरूरी है। डिस्पेंसरी में अधिकांश दवाएं ऐलोपैथिक रखी है।

जेड़ आज़म मैमोरियल पाॅली क्लीनिक जिसका पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में नहीं है वहां मानकों के विपरित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। बायोमेडिकल वेस्ट का कचरा निस्तारण करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। संचालक के इशारे पर अनट्रेंड स्टाफ वेस्ट कचरें को नाली में फैंका कर बीमारी को दावत देता है।

इस अपंजीकृत अस्पताल में संचालक के द्वारा 24 घंटे मरीजों को भर्ती करने का दावा किया जा रहा है जबकि यहां न तो कोई कक्ष बना है और बैड की सुविधा है बस तख्त और चारपाई पर भर्ती कर ड्रिप, इंजेक्शन और दवाईयां मरीजों को खुलेआम हाॅल में दी जा रही है।
Trending video
सीएमओ डा.कुलदीप चौधरी का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी चिकित्सक या संचालक मरीजों को भर्ती नहीं कर सकता। यदि ऐसा ढकिया पीरु में संचालित अपंजीकृत क्लीनिक/अस्पताल में किया जा रहा है तो अवश्य टीम भेजकर कार्यवाही कराई जाएगी।