बुलंदशहर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो सगे भाई तंजीम और फैजान है यह दोनो भाई कार्बोनेट को बदलने के लिए संतलाल की दुकान पर गए थे कार्बोनेट तो उनका बदला नहीं गया लेकिन इसी बीच दुकानदार से बहस होने पर दोनों भाइयों को भीड़ ने सरेआम पीटा। इस घटना में दोनों भाई बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए।
हैरान कर देने वाली बात है कि पुलिस ने पिटाई करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि पिटने वाले दोनों भाई के खिलाफ शांतिभंग का केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया वहीं पिटाई का जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो को देखने के बाद आपके परेशान हो जायेंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ का एक हिस्सा दोनों भाइयों को पीटते जा रहा है लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई आगे नहीं आ रहा है पिटाई के दौरान उनके चोट लगने की वजह से उन्हें शरीर से खून भी निकल रहा है।
Viral video
दोनों घायल भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल दोनो भाइयों के पिता हाजी आसिफ का कहना है कि उनको इंसाफ चाहिए मेरे बेटो को पीटने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दोनो पक्षकारों की तरफ से तहरीर लेकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।