मुरादाबाद मंडल में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जड़ें मजबूत करने में जुटे मौहम्मद जान तुर्की
मुरादाबाद। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रतिनिधि मंडल यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की के नेतृत्व में जिला अधिकारी अनुज सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से शिष्टाचार मुलाकात कर उनको प्रतीक चिन्ह व बुक्के भेट कर उनका स्वागत किया।
Advertisement

जिलाधिकारी अनुज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान यूनियन के संबंध में मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की ने विस्तार से जानकारी दी साथ ही यूनियन की ओर से जिलाधिकारी व एसएसपी को अवगत कराया कि वह उनको अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करती रहेगी।

यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आह्वान किया कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कदम उठाए जाएं । इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की, जिला संयोजक रईस शेख, जिला अध्यक्ष मुर्तुजा इकबाल, महानगर अध्यक्ष नदीम उद्दीन, महानगर महासचिव साजिद बरसी, मंडल महामंत्री रामेंद्र कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष तमीम अहमद नसीमी, जिला मंत्री नाजिम मंसूरी, कानूनी सलाहकार मुहम्मद नासिर पाशा एडवोकेट, मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार, भोजपुर इकाई के अध्यक्ष नईम चौधरी, मंत्री शानू अरोड़ा, कार्यालय प्रभारी राजीव सक्सेना, उपाध्यक्ष रियाज अहमद, मोहसिन अली, सलीम अहमद, नफीस अहमद, फिरासत चौधरी आदि मौजूद थे।