मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोहर्रम को लेकर जारी किए गए आदेश पर मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उनका साफ कहना है कि प्रदेश में पाबंदी सिर्फ एक समुदाय पर सरकार करती है सब पर नहीं? यदि योगी आदित्यनाथ को सख्ती करनी ही है तो सबके ऊपर होनी करनी चाहिए।
Trending vedio
सभी वर्गों के धार्मिक कार्यक्रम मे अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन पर रोक होनी चाहिए। मुस्लिम वर्ग पर ही क्यों सख्ती करती है सरकार। पिछले 200 से 300 सालो से ये होता चला आया है की अस्त्र शस्त्र लोग चलाकर अपनी कला दिखाते है। इससे आज तक किसी को मौत नहीं हुई
इसको रोकने की जरूरत क्या है। एसटी हसन ने इशारों में कावड़ यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने देखा है डीजे लेकर चलते है, दिल के रोगी दूर भागते है बीमार आदमी दूर भागते है। जबकि सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री का आदेश है 60 डिसीवल की लिमिट तक बजे डीजे, लेकिन यहां सख्ती नहीं दिखाई जाती।
अगर नमाज 60 डिसीबल लिमिट आवाज़ से ऊपर होती है तो ये रोकते है पुलिस लाउड स्पीकर उतारती है पुलिस इनको क्यों नहीं रोकती। अगर इंसाफ सबके साथ होगा तो किसी को कोई दिक्कत या दुशवारी नहीं होंगी।
.
