आधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों का इलाज करने का कर रहा दावा
Trending video
मुरादाबाद (डेस्क)। जिले में अपंजीकृत अस्पतालों का मकड़जाल बढ़ता जा रहा है जिधर देखो उधर झोलाछाप डॉक्टर अपंजीकृत अस्पताल खोले बैठें हैं। जहां मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ खुलेआम हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में है। ऐसा ही एक अस्पताल पकड़ में आया है।
महानगर के इंद्रा चौक स्थित मौहल्ला पीरगैब में आज़म डेंटिस्ट अस्पताल खुला है जिसका संचालक झोलाछाप डॉक्टर आज़म बताया जाता है। इस अस्पताल का सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। बायोमेडिकल वेस्ट के कचरें का निस्तारण नालियों में डालकर किया जा रहा है।
फाइल फोटो

जिससे मौहल्ले में बीमारियों का जन्म दिया जा रहा है। असल में कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही यहां देखने को मिल रही है। महकमें के अधिकारी सबकुछ जानकर भी अनजान बने बैठे हैं। संचालक आज़म पर कोई डेंटिस्ट की डिग्री डिप्लोमा नहीं है। जिसके आधार पर वह दाड़-दांतों की सर्जरी व अन्य प्रकार की बीमारियों को सहीं जांच कर ठीक किया जा सके।
फिर भी झोलाछाप डॉक्टर ये दावा करता है कि उसके अस्पताल में आधुनिक मशीनों से जांचकर बड़े पैमाने पर सर्जरी की जाती है। जबकि मरीजों का कहना है कि जंग खाई हुई मशीनों से एक्स-रे और अन्य जांच यहां होती है। नाम न छापने के एवज में एक मरीज ने दावा किया कि यहां सब अवैध है इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है और आवासीय बिल्डिंग में ये अस्पताल चल रहा है।
जबकि आवासीय बिल्डिंग में अस्पताल खोलना गैरकानूनी है। पिछले दिनों एक मरीज की तबियत बिगड़ी तो हंगामा हुआ लेकिन बाद में समझौता कर मामला रफा दफा कर दिया गया। जांच का विषय ये है कि जब स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डा.कुलदीप सिंह (सीएमओ) ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक, अस्पताल और पैथोलॉजी लैबों को बंद कराने की मुहिम चला रखी है वहीं ये अपंजीकृत डेंटिस्ट अस्पताल कैसे खुला है। कहीं कोई सांठगांठ तो नहीं?

ये बोले सीएमओ डा.कुलदीप चौधरी
मेरे संज्ञान में ये डेंटिस्ट आज़म का अस्पताल नहीं है जल्द ही जांच कराकर कार्यवाही अवश्य कराई जाएगी। साथ ही संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। अपंजीकृत रुप में कोई अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब नहीं चला सकता।