मुरादाबाद-कुंदरकी रोड़ के टी प्वाइंट स्थित स्काई हाॅस्पिटल का मामला
Trending video
मुरादाबाद (जरीस मलिक)। बीती रात स्काई हाॅस्पिटल में सिजेरियन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने हाॅस्पिटल पर हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ कर डाली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक समझौता हो चुका था।
गांगन तिराहा टी प्वाइंट स्थित स्काई हाॅस्पिटल पर ये वारदात घटित हुई। दरअसल सीएमओ कार्यालय में इस हाॅस्पिटल का पंजीकरण नहीं है बस स्वास्थ्य विभाग की दरियादिली और सुविधा शुल्क पर ये अपंजीकृत अस्पताल वर्षों से चल रहा है। इस अस्पताल के संचालक झोलाछाप डॉक्टर है और खुलेआम टैक्नीशियन बुलाकर आप्रेशन कराते हैं। टैक्नीशियन की लापरवाही से ही शहाबाद के बड़ा गांव की महिला ने अपनी जिंदगी गवां दी।
प्रसव पीड़ा होने पर कल ही महिला को भर्ती किया गया था। इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल के तीन पार्टनर बताए जा रहे हैं। एक पार्टनर सरफराज से जब फोन पर उनका पक्ष जाना चाहा तो बताया गया कि महिला की स्थिति बिगड़ी हुई थी इसलिए डा.अभिषेक मित्तल को आनॅकाल बुलाया गया था।घटना कैसे घटी मुझे जानकारी नहीं है क्योंकि मैं देहरादून में हूं। इस तरह झूठ बोलकर फोन काट दिया।
परिजनों ने बताया बोर्ड पर तो प्रशिक्षित चिकित्सक का नाम और डिग्री लिखी थी लेकिन वो चिकित्सक सिजेरियन के समय मौजूद नहीं था। इस बाद का विरोध किया गया तो संचालक कासिम , सादिक ने ये कहां कि डाक्टर बाहर गये है उनसे भी बेहतरीन डाक्टर को बुलाया गया है। जब महिला की मौत हुई तो मामला बिगड़ गया और हंगामा शुरू हुआ। परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ कर डाली।
पूर्व में भी हो चुका है अस्पताल सील
ये अपंजीकृत अस्पताल तत्कालीन एसीएमओ डा.संजीव बेलवाल ने पूर्व में भी सील किया था। लेकिन सांठगांठ करके ताले तोड़ दिए गए और पुनः अपने पुराने ढर्रे पर शुरू हो गया। जिस बिल्डिंग में इस अपंजीकृत अस्पताल को संचालित किया जा रहा है वह आवासीय बिल्डिंग है एमडीए ने भी कार्यवाही की थी। अब आप ही अंदाजा लगा लीजिए की जिस बिल्डिंग में अस्पताल खूला है वह आवासीय है और सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं है।

ये बोले सीएमओ डा.कुलदीप चौधरी
सीएमओ डा कुलदीप चौधरी से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो बताया गया कि एसीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह को तत्काल भेजकर जांच कराई जाएगी यदि घटना घटी है और पंजीकरण नहीं है तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।