अमरोहा (डेस्क)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक तरफा प्यार में प्रेमिका की गोली मारकर प्रेमी ने जान दे दी। बताया जाता है कि प्रेमिका की उसके परिजनों ने मंगनी कर दी थी। इससे आरोपी प्रेमी गुस्से में था। वह युवती को लगातार धमका रहा था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के शाहिदपुर उर्फ सादपुर गांव में पॉलिटेक्निक के छात्र आयुष उर्फ चाहत ( 20) ने एक युवती प्रीति (20) को गोली मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी जांच कर रही है। प्रीति की हत्या करने से दो घंटे पहले ही आयुष उर्फ चाहत तमंचा दिखाकर धमकी देकर गया था।

परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
इस दौरान प्रीति अपने खेत पर थी। यह बात प्रीति ने अपने परिजनों से बताई थी। लेकिन, इसका अंदाजा किसी को नहीं था कि आयुष घटना को अंजाम दे देगा। देर रात परिजनों ने पुलिस घटना की तहरीर दे दी है। पुलिस के मुताबिक प्रीति और आयुष उर्फ चाहत के गांव के बीच की दूरी तीन किलोमीटर है।
Trending video
प्रीति से शादी करने के लिए बनाया दबाव
प्रीति और आयुष एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। आयुष उर्फ चाहत प्रीति से शादी करने के लिए दबाव बनाता था लेकिन, वह तैयार नहीं थी। परिजनों ने भी प्रीति की सहमति के बाद ही बिजनौर के रहने वाले युवक के साथ 12 जुलाई को मंगनी की थी। लड़के पक्ष ने भी गोद भराई की रस्म अदायगी पूरी कर ली थी।
चारा लेने के लिए खेत पर गई थी
दोनों परिवारों के बीच नवंबर माह के बाद शादी करने की योजना थी। परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे प्रीति पशुओं को चारा लेने के लिए खेत पर गई थी। इस दौरान आयुष उर्फ चाहत शादी नहीं करने पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर गया था।
परिजनों को बताई थी पूरी बात
घर पहुंचने के बाद ये बात प्रीति ने अपने परिजनों को बताई थी। जिसके बाद परिजनों ने प्रीति से आयुष उर्फ चाहत के साथ शादी करने के बारे में पूछा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। लेकिन, इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते करीब छह बजे आयुष उर्फ चाहत ने प्रीति की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रीति गांव के करीब 300 मीटर दूर घटनास्थल पर कैसे पहुंची, परिजन भी इससे अनजान है। चर्चा है कि आयुष उर्फ चाहत एकतरफा प्यार करता था। जबकि प्रीति इसके लिए सहमत नहीं थी।
खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक प्रीति की मंगनी होने से नाराज होकर आयुष उर्फ चाहत ने उसकी हत्या की और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना में परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जाएगी।
यह थी घटना
अमरोहा के शाहिदपुर उर्फ सादपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम पॉलिटेक्निक के छात्र आयुष उर्फ चाहत ( 20) ने एक युवती प्रीति (20) को गोली मारने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक आयुष कांठ थाना क्षेत्र के पैंगबरपुर का रहने वाला था।
वह मुरादाबाद से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। वह शाहिदपुर उर्फ सादपुर गांव की प्रीति से शादी करना चाहता था। प्रीति के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे आयुष ने प्रीति को गांव से बाहर बुलाकर उसके सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद आयुष वहां से भाग निकला और अपने घेर में पहुंचाकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आयुष ने प्रीति को गोली मारने के बाद अपने गांव जाकर खुद को भी गोली से उड़ा लिया है।