मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के आर्शीवाद से नगर पंचायत महमूदपुर माफी का चिराग हेल्थ केयर फिर बिना रजिस्ट्रेशन के खुल गया। जबकि विगत दिनों इस अस्पताल में आप्रेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। हंगामे के बाद डिप्टी सीएमओ यहां पहुंचे थे लेकिन संचालक अस्पताल को ताला लगाकर भाग खड़ा हुआ था और एसीएमओ चेयरमैन पति से बातचीत कर वापस बैरग लौट आए थे।
असल में इस अपंजीकृत हेल्थ केयर में आप्रेशन करने की सुविधा है नार्मल डिलीवरी, भ्रूणहत्या और विभिन्न प्रकार के आप्रेशन झोलाछाप डाक्टर राजीव करता है। जो संभल जिले का रहने वाला है। इस अवैध अस्पताल का संचालक अंकित नाम युवक है और नार्मल डिलीवरी और भ्रूणहत्या शशि सागर नामक युवती करती है जिस पर कोई डिग्री नही है।
ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी सीएमओ डा.कुलदीप चौधरी को नहीं है फिर भी वह तमाशबीन बने बैठें है। भले ही डिप्टी सीएमओ नरेंद्र चौधरी दिन- रात ताले लगाकर तुड़वा रहे हो लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद इस अपंजीकृत हेल्थ केयर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। शायद स्वास्थ्य विभाग को किसी ओर बड़ी घटना होने का इंतजार है।
उधर संचालक अंकित ने बताया कि जब मृतका के परिजनों से समझौता हो गया और डिप्टी सीएमओ को सुविधा शुल्क पहुंच गया तो फिर अपंजीकृत अस्पताल भी बिना किसी खौफ के आसानी से खुल गया। जब सील लगे अस्पताल लैब के ताले तोड़कर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है तो मेरा भी खुला रहेगा।