/

स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों को लेकर गंभीर नजर आए कमिश्नर, दिये अफसरों के सख्त निर्देश

18 mins read

मुरादाबाद। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रगतिशील परियोजना कार्यों की समीक्षा आज कमिश्नर ने सभागार में की।
मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 जुलाई 2024 को मार्केट क्षेत्र के किये गये भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर कार्य अधूरा पाया गया था। इस स्थिति का तत्काल सुधार करते हुए सम्पूर्ण बुद्धबाजार मार्केट क्षेत्र के स्ट्रैच पर कार्य पूर्ण रूप से खत्म किया जाए।
मार्केट एरिया में जहाँ-तहाँ पड़ी हुई निर्माण सामग्री के सम्बंध में उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कार्य किये जाने के पश्चात् कार्यस्थल की साफ-सफाई कर दी जाए।


मार्केट क्षेत्र में बनाए गए फुटपाथ पर आम नागरिकों के मूवमेंट के लिए आवश्यक एरिया के अनुरूप ही फुटपाथ की चौड़ाई होनी चाहिए तथा इस प्रकार की कार्ययोजना के साथ बुद्धबाजार क्षेत्र में कार्य पूरा किया जाए। ताकि व्यापार को भी किसी प्रकार की क्षति न पहुँचे तथा परियोजना कार्य भी समान रूप से किया जाता रहें। इम्पीरियल तिराहा एन्ट्री पाइन्ट का जल्दी सौंदर्यीकरण किया जाए साथ ही फुटपाथ की चौड़ाई कम से कम 1.5 मीटर रखे।


मंडलायुक्त ने रिलायन्स इलैक्ट्रिकल वर्क के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वह समयबद्धता के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 से पूर्व बुद्धबाजार मार्केट क्षेत्र में विद्युत पोल्स, केबिल को हटाये जाने एवं उन्हें अण्डरग्राउण्ड किये जाने का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं साथ ही परियोजना कार्य के अन्तर्गत प्रस्तावित स्काडा परियोजना के कार्यों को भी पूर्ण किये जाने के लिए अपनी टाइमलाइन तैयार कर 2 दिन के अन्दर रिपोर्ट भेजे।


इसके अतिरिक्त परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित स्काडा कार्य के लिए कोई भी विद्युत केबिल या अन्य केबिल को ओवरहेड डाले जाने को वर्जित करते हुए मात्र अण्डरग्राउण्ड केबिल लेईग किये जाने के कड़े निर्देश दिये।
सीएण्डडीएस, यूपी जल निगम मुरादाबाद के द्वारा परियोजना कार्य को 10 अगस्त 2024 तक पूर्ण करते हुए संचालन करने के लिए मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को हस्तगत किये जाने के सम्बंध में जानकारी दी गई।


मण्डलायुक्त द्वारा इस परियोजना के संचालन के प्रस्ताव तैयार किये जाने के लिए मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को निर्देशित किया गया। सीएण्डडीएस के प्रतिनिधि ने बताया कि परियोजना कार्य वर्तमान में वर्षा ऋतु के कारण होल्ड है। वर्षा ऋतु खत्म होते ही इस परियोजना कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण कर दिया जायेगा। मंडलायुक्त द्वारा परियोजना कार्य का ड्रोन सर्वे कराये जाने के लिए एडिशनल सीईओ, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को निर्देशित किया गया।


इस बैठक में अपर नगर आयुक्त – प्रथम, एडिशनल सीईओ, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जनरल मैनेजर (तकनीकी) मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, चीफ फाइनेन्स एण्ड एकाउण्ट आफिसर, मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अधिशासी अभियन्ता, ईयूडीडी – प्रथम, यूपी पीवीएनएल, महाप्रबन्धक, मैसर्स रिलायन्स इलैक्ट्रिकल, स्थानीय अभियन्ता, सीएण्डडीएस, यूपी जल निगम मुरादाबाद, परियोजना प्रबन्धक, प्रोजेक्ट मैनेजर, यूपी आरएनएनएल, एवं मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम उपस्थित रही।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों