जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की हकीकत का पता लगाने के दूसरे दिन शहर के बिजलीघरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे जिलाधिकारी
अमरोहा। डीएम ने अमरोहा शहर के बिजलीघरों का औचक निरीक्षण किया। इसमें डबल नाइन बिजलीघर के कार्यालय की छत से पानी टपक रहा था। कार्यालय की कुर्सियां भी टूटी हुई मिलीं। मौके पर बिजलीघर पर तैनात सभी लाइनमैन ड्यूटी से गायब मिले। अमरोहा डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बिजली अफसरों को फटकार लगाते हुए सुधरने की नसीहत दी।
जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं की हकीकत का पता लगाने के दूसरे दिन जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने शहर के बिजलीघरों का औचक निरीक्षण किया। डीएम अपनी गाड़ी, ड्राइवर, गनर, अर्दली समेत पूरे स्टाफ को कलक्ट्रेट में छोड़कर एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव के साथ एक गाड़ी में बैठकर निकल पड़े। इसके बाद आम आदमी की तरह पैदल चलकर डबल नाइन बिजलीघर पहुंचे। यहां मौके पर कोई भी लाइनमैन ड्यूटी पर नहीं मिला।
इस पर डीएम ने तैनात लाइनमैनों का वेतन काटने का एक्सईएन को निर्देश दिया। ड्यूटी पर तैनात जेई व कर्मचारियों को बिना आईडी व ड्रेस कोड में देखकर नाराजगी जताई। कहा कि कर्मचारियों के आईडी कार्ड जारी करें और ड्रेस में रहने की आदत डाल लें। डीएम ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का एक्सईएन को निर्देश दिया।
कार्यालय की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग से पानी टपकने और टूटी हुई कुर्सियों को लेकर नाराजगी जताई। कार्यालय में साफ-सफाई समेत व्यवस्थाओं को सुधारने की नसीहत दी। इसके बाद आम आदमी की तरह दाऊद सराय बिजलीघर पहुंचे डीएम ने उपस्थित पंजिका, सेवा पुस्तिका, कैश रजिस्टर समेत दूसरे दस्तावेज चेक किए। सर्विस बुक में कर्मचारियों का डाटा अपडेट न किए जाने, इंक्रीमेंट अवकाश समेत अन्य विवरण सर्विस बुक में पूरा न किए जाने को लेकर बाबू को फटकार लगाई।
बाबू पर कार्रवाई करने का एक्सईएन को निर्देश दिया। वित्तीय संदिग्धता को लेकर कैशियर पर नाराजगी जताई। रिपोर्ट पेश कर लापरवाही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की एक्सईएन को हिदायत दी। व्यवस्थाओं में सुधार लाने और गंभीरता के साथ कार्यालयों का निरीक्षण करने का एक्सईएन को निर्देश भी दिया।