बिना रजिस्ट्रेशन के खुल रहें बड़े अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग मौन
मुरादाबाद (डेस्क)। जिलें में अपंजीकृत अस्पतालों का मकड़जाल लगातार बढ़ रहा है। खुलेआम बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों में मरीजों का झोलाछाप डॉक्टर 2-3 हजार रुपए में आप्रेशन कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।

मुरादाबाद की जयंतीपुर पुलिस चौकी के निकट मुरादाबाद मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल (MM Hospital) बिना रजिस्ट्रेशन के खुल गया है। रविवार को इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल की शानदार उद्घाटन भी कर दिया गया है। इस मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में ओटी तक संचालित है। मरीजों को लुभाने और बेवकूफ बनाने के लिए अस्पताल के बाहर लगें बोर्ड और कागजों पर प्रशिक्षित चिकित्सकों के नाम डिग्री लिखी है लेकिन प्रैक्टिस कोई नहीं करता।

इस मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट के कचरें का निस्तारण तक मानकों के अनुसार नहीं हो रहा। MM Hospital में अप्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की भरमार है। इस अपंजीकृत हाॅस्पिटल में बच्चेदानी का आप्रेशन, हर्निया का आप्रेशन, गुर्दे की पथरी का आप्रेशन, पित्ते का आप्रेशन, अपेंडिक्स का आप्रेशन, नार्मल डिलीवरी, वेंटीलेटर की सुविधा, नवजात शिशुओं के लिए 24 घंटे की सुविधा बिना रजिस्ट्रेशन के यूनानी डाक्टर दें रहा है। ऐलोपैथिक पद्धति में मरीजों का उपचार एक बीयूएमएस कर रहा है।
Trending video
ये बोले सीएमओ डा. कुलदीप सिंह
मेरे संज्ञान में नहीं है यदि एम एम हाॅस्पिटल का सीएमओ दफ्तर में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और मुरादाबाद मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल खुला है तो जांचकर अवश्य कार्यवाही कराईं जाएगी।
ये बोले संचालक हारुन
इस संबंध में जब संचालक हारुन से फोन पर उनका पक्ष जाना तो उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए फाइल सीएमओ कार्यालय में जमा है जल्द हो जाएगा। फिलहाल अस्पताल में डा सुहैल (एमबीबीएस), डा. जुनैद एमबीबीएस, डा. जफ्फार बीयूएमएस, डा. इफ़्तिख़ार बीयूएमएस प्रैक्टिस करते हैं। मरीजों की देखभाल के लिए 8 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद हैं जो प्रशिक्षित है।