/

पुलिस भर्ती परीक्षा: संघन चेकिंग के बाद मिला यूपी पुलिस को परिक्षार्थियों को प्रवेश

9 mins read

पांच दिनों तक चलेगी पुलिस भर्ती परीक्षा

मुरादाबाद। जिले के 26 केंद्रों पर शुक्रवार से सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। पांच दिन चलने वाली इस परीक्षा की प्रत्येक पाली में 11 हजार 712 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पिछली भर्तियों में हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों के जूते-चप्पल उतरवाकर जांच की गई। प्रत्येक केंद्र पर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। परीक्षा के लिए देर रात तक शहर में बसों, ट्रेनों व निजी वाहनों से अभ्यर्थी पहुंचते रहे। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर बस अड्डे पर भीड़ रही।

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए फरवरी माह में परीक्षा कराई थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। तब मुरादाबाद में 56 केंद्र बनाए गए थे और दो दिन परीक्षा चली थी। अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा दो पाली में होगी। सुबह की पाली 10 से दो बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी। शहर में पांच दिन में 1 लाख 17 हजार 120 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक पाली में 11 हजार 712 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस और आधार वेरिफिके शन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।इसके अलावा परीक्षा कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अलावा सीओ स्तर के अधिकारी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी चेक करते रहेंगे। डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों