//

अपंजीकृत है Trust Pathology Lab फिर भी लाॅक नहीं कर रहें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

5 mins read

मुरादाबाद। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है एक नहीं चार-चार टीमें गठित करके अपंजीकृत अस्पताल, पैथोलॉजी लैब और क्लीनिकों को लाॅक किया जा रहा है लेकिन रामपुर दोराहा स्थित ट्रस्ट पैथोलॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन के आज भी संचालित है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि लैब संचालक की स्वास्थ्य विभाग में मजबूत पकड़ है।

काशीपुर रोड़ पर स्थित रामपुर दोराहा की लैब संचालक से जब जानकारी ली गई तो बताया गया कि आनलाइन आवेदन कर दिया गया है जल्द ही पंजीकरण हो जाएगा। असल में ट्रस्ट पैथोलॉजी लैब पर अनट्रेंड स्टाफ डोर टू डोर जाकर मरीजों के सैंपल लेकर बीमारी की रिपोर्ट बनाकर दें रहा है। जिसके आधार पर उपचार किया जाता है।

फर्जी हस्ताक्षर करके अपंजीकृत चिकित्सक के नाम से रिपोर्ट जारी की जा रही है। बायोमेडिकल वेस्ट कचरें को नाली और कुड़े के ढेर पर फैंका जा रहा है। जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में बीमारी फैल रही है। जिलाधिकारी अनुज सिंह को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog