खदाना गांव खुशहालपुर रोड़ पर खुली है कादरी पैथोलॉजी लैब

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के समस्त जनपदों में युद्धस्तर पर स्वास्थ्य विभाग छापेमारी कर रहा है। इसी क्रम में मुरादाबाद में भी बड़े स्तर पर छापेमारी चार टीमें कर रही है। अपंजीकृत अस्पताल, पैथोलॉजी लैब और क्लीनिकों को लाॅक -अनलाॅक किया जा रहा है। लेकिन थाना मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर रोड़ स्थित गांव खदाना में एक अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब संचालित है। जिनको महकमा लाॅक नहीं कर पा रहा।

कादरी पैथोलॉजी लैब को झोलाछाप डॉक्टर और अनट्रेंड युवक चला रहें हैं। डोर टू डोर जाकर कम दाम में मरीजों का खून निकाल कर आधी अधूरी रिपोर्ट तैयार कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। लैब पर बायोमेडिकल वेस्ट कचरा मानकों के विपरित निस्तारण किया जा रहा है। खुलेआम सड़क किनारे या फिर कूड़े के ढेर पर फैंका जा रहा है। जिससे गंदगी तो फैल ही रही है बीमारियों को जन्म भी दिया जा रहा है।
जांच की बात ये है कि झोलाछाप डाक्टर ने प्रशिक्षित चिकित्सक की डिग्री और नाम तो अभिलेखों पर लिखा रखा है लेकिन हस्ताक्षर स्वयं करके रिपोर्ट बनाई जाती है। सिर्फ दिखावटी तौर पर मरीजों को भ्रमित करने के लिए ये धोखाधड़ी की जा रही है। इस संबंध में जब सीएमओ डा. कुलदीप चौधरी से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही टीम भेजकर लैब को सील कराया जाएगा और संचालक के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।