/

अक्तूबर में आठ दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें तिथियां और करें पहले से योजना

7 mins read

बैंक बंद रहने की तारीखों की जानकारी से रखें अपने वित्तीय लेन-देन की योजना

Bank Closed in U.P: अक्तूबर के महीने में बैंकों में छुट्टियां औसत से ज्यादा रहेंगी। गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली के साथ ही रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां मिलाकर अक्तूबर में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में नकदी की व्यवस्था पहले से कर लेना सुविधाजनक रहेगा। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग से लेनदेन जारी रहेगा।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि अक्तूबर में त्योहारों की वजह से देशभर में 15 दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसकी सूची आरबीआई की ओर से जारी की गई है। हालांकि, लखनऊ के बैंक कुल 8 दिन बंद रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत होगी। लखनऊ में सरकारी बैंकों की 905 शाखाएं हैं। 990 एटीएम हैं। बावजूद इसके अब हर छोटे-बडे़ दुकानदार डिजिटल लेनदेन स्वीकार कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को नकदी जैसी समस्या नहीं होगी।

ये हैं छुट्टियाँ

2 अक्तूबरः गांधी जयंती
6 अक्तूबरः रविवार
12 अक्तूबरः दूसरा शनिवार व दशहरा को लेकर अवकाश
13 अक्तूबरः रविवार
20 अक्तूबरः रविवार
26 अक्तूबरः चौथा शनिवार
27 अक्तूबरः रविवार
31 अक्तूबरः दीपावली
( नोट: आरबीआई ने दशहरा का अवकाश 11-12 अक्तूबर को घोषित कर रखा है। हालांकि 11 को दशहरा का अवकाश प्रदेश में बैंकों में नहीं रहेगा। )

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों