बाइक के असंतुलित होने से हुई दुर्घटना, क्षेत्र में शोक का माहौल
मुरादाबाद : सुरजननगर-जसपुर मार्ग पर शनिवार देर रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रमन (18) और शिवम कुमार (21) की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस के काफी समझाने के बाद राजी हुए। पुलिस ने शिवम के पिता देवराज सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव जयनगर निवासी रमन अपने दोस्त शिवम और गांव के रचित के साथ पर्दे पर रामलीला दिखाने का कार्य करते थे। रविवार की रात क्षेत्र के गांव दूल्हापुर में रामलीला दिखाने गए थे।

यहां रामलीला दिखाने के बाद देर रात जब लौटने की तैयारी कर रहे थे तो देखा शिवम की बाइक में पंक्चर था। इस पर शिवम और रमन ने रचित की बाइक ले ली और वहां से निकल गए। रचित पंक्चर बाइक को लेकर उनके पीछे निकला। रात लगभग एक बजे सुरजननगर-जसपुर मार्ग पर गांव मड़ैया के मोड़ के पास शिवम और रमन की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। पीछे से आए रचित ने जब दोनों को पड़े देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस भी पहुंच गई। दोनों को नगर के सीएचसी लाया गया। सुरजननगर चौकी पुलिस और मृतकों के परिजन भी मौके पर आ गए। परिजन शवों को बिना किसी कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम के ही घर ले जाने लगे।

लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पोस्टमार्टम कराने की बात कही। परिजन इस पर तैयार नहीं हुए। करीब चार घंटे तक उनकी पुलिस से बात चलती रही। इस बीच भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख के प्रति डॉ. वीर सिंह सैनी कोतवाली आए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम करवाने में उनका ही हित है। इसके बाद में पुलिस ने शिवम के पिता देवराज सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि गांव में यह भी चर्चा है कि उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकराई थी।