/

मुरादाबाद में तेंदुए का आतंक: छजलैट में घर में घुसकर बछिया को मार डाला, वन विभाग पिंजरा लगाने की तैयारी में

10 mins read

छजलैट क्षेत्र में तेंदुए का आतंक बढ़ा, घर में घुसकर बछिया को बनाया शिकार

छजलैट के गांव असगरीपुर-बीचपुरी में आधी रात को तेंदुआ किसान पिंटू शर्मा के घेरे में घुस आया और उसने बछिया को निवाला बना लिया। बछिया के अवशेष मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। सोमवार को सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है। कांठ के डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुए ने घेर में ही बैठकर बछिया को खाया है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने के लिए भी कहा है। इसी के साथ मंगलवार को पिंजरा लगवाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया है। तेंदुए के द्वारा पशु को निवाला बनाए जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले तेंदुए ने छजलैट के गांव सीमला में बछड़े को निवाला बना लिया था। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।

भगतपुर क्षेत्र में भी दिखा तेंदुआ
भगतपुर क्षेत्र के ग्राम चतरपुर नायक के जंगल में सोमवार को ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा। सहमे ग्रामीणों ने अन्य गांव वालों को सूचना दी। जानकारी पाकर वन विभाग की टीम ने चतरपुर नायक पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी एकत्र की। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने खेतों की तरफ तेंदुआ देखा, इसके बाद ग्रामीण वहां से गांव में आ गए व अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को गांव में तेंदुआ होने की जानकारी दी। जिसके बाद उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हिरदेश कुमार व क्षेत्र इंचार्ज गौरव कुमार एवं कपिल कुमार चतरपुर नायक गांव पहुंचे व ग्रामीणों से जानकारी ली।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने व सावधानी बरतने के लिए कहा। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की है

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों