घटना के बाद पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सोसाइटी में सुरक्षा सवालों के घेरे में।
आगरा की विजय नगर की वरदान होम्स सोसाइटी में लगी लिफ्ट के खराब होकर गिरने से इसमें फंसे पिता-पुत्र चोटिल हो गए। फ्लैट नंबर ए-501-502 निवासी रवि अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि शनिवार को वह पुत्र आयुष अग्रवाल को लेकर इलाज के लिए लिफ्ट से जा रहे थे। लिफ्ट खराब होकर झटके से गिर गई। इससे उन दोनों को चोटें आईं। उन्होंने सोसाइटी के स्वघोषित अध्यक्ष अजय तोषनीवाल पर लिफ्ट खराब होने की शिकायत को अनदेखा करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि सोसाइटी के मासिक चंदे के धन का निजी स्वार्थ में उपयोग हो रहा है। वरदान होम्स की सभी लिफ्ट जर्जर हालत में हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां कोई कैमरा भी नहीं है। सोसाइटी की जमीन पर अवैध हॉल का निर्माण और अवैध पार्किंग भी बना दी गई है। उन्होंने अग्निशमन उपकरणों के पांच साल से बंद होने के आरोप लगाए और कहा कि पांच साल से चुनाव नहीं हुए।