ओपीडी-आईपीडी में खुलेआम करता है मरीजों का उपचार
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी युद्धस्तर पर जारी है और मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर जो एड्स से ग्रस्त हैं खुलेआम अस्पताल चला रहा है। ये खास मेहरबानी भी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की ही है। जी हां ऐसा ही एक मामला पाकबड़ा में सामने आया है।

वर्षों से पुराना थाना पाकबड़ा के पीछे महलकपुर रोड़ पर अरसियान क्लीनिक के नाम से अपंजीकृत अस्पताल खुला है। जिसका संचालक डा.मौहम्मद सलीम है। सलीम लम्बे समय से एड्स की बीमारी से ग्रस्त हैं और फिर भी बिना किसी मेडिकल डिग्री के अस्पताल में बैठकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।
अस्पताल में ओपीडी आईपीडी के मरीज बड़ी मात्रा में मौजूद रहते हैं। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर वह डोर टू डोर जाकर भी मरीजों का इलाज बेखौफ होकर करता है। जागरूकता के अभाव में लोग इलाज कराते हैं। ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर सलीम की बीमारी और अस्पताल के बारे में नहीं जानते बल्कि संरक्षण देकर खुलेआम बिना रजिस्ट्रेशन के अरसियान क्लीनिक को खुलवाए बैठें हैं।
सलीम की पत्नी भी गर्भवति महिलाओं का उपचार करती है संभावना है कि वह भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। आप ही बताइए कि इस ख़तरनाक बीमारी के चलते कैसे कोई व्यक्ति चिकित्सक बनकर बीमारी को घर घर जाकर बांट रहा है।
स्वास्थ्य विभाग तो वहां कार्यवाही कर रहा है जहां से मोटी रकम वसूल करनी है वहां नहीं जहां एड्स पीड़ित डॉक्टर मरीजों को बीमारी बांट रहा है। जिलाधिकारी को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर को फटकार लगाकर कार्यवाही करनी चाहिए।