फूलपुर के पिंडरा में युवक को दबंगों ने कार से अगवा कर हॉकी और तलवार से किया हमला
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा में रंजिश को लेकर कार से आए दबंगों ने युवक को मारपीट कर कार से जबरदस्ती उठा ले गए। हॉकी व तलवार से हमला करने का मामला प्रकाश में आते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबंगों की गिरफ्तारी में जुट गई। घटना सोमवार की सुबह 8 बजे की हैं।

बताते हैं कि पिंडरा रमईपुर स्थित सब्जी मंडी में कुछ दिन पूर्व कैथौली व मानापुर के आढ़तियों और किसानों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। उसी के क्रम में पीड़ित राजेश पटेल (46) निवासी मानापुर फूलपुर ने बताया कि वह पिंडरा बाजार स्थित मुनीब पटेल के यहां सुबह 8 बजे सरसों के तेल की पेराई के लिए गया था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद अविनाश त्रिपाठी निवासी कैथौली ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कार से आए दबंगों ने पिटाई करने के बाद कार में उसे उठा ले गए। कार में भी बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद बेहोशी की हालत उसे कार सवार फूलपुर थाने लाकर फेंक कर चले गए।
दर्जनों लोग पहुंचे थाने
सूचना के बाद दर्ज़नों लोग थाने पहुंच गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उसे पीएचसी पिंडरा भेजा और कार को पिंडरा सब्जी मंडी से बरामद किया। तलाशी के दौरान पुलिस को तलवार और हॉकी भी मिले। वहीं, इलाज के बाद चिकित्सक डॉ. हेमंत सिंह ने घायल राजेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसे हॉकी और डंडे से बुरी तरह पीटा गया, जिससे हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 191 (3),127, 115(3) व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं, घटना को लेकर दोनो गांवों में तनाव दिखा। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शांति है। मुकदमा दर्ज कर कार को जब्त कर लिया गया है।

रंजिश को लेकर महिला की पिटाई
फूलपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी बाजार में बीते रविवार को दबंगों ने महिला को सरेराह लात-घुसों से जमकर पिटाई कर दी। ताड़ी निवासी प्रदीप जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि 13 अक्टूबर को दिन में लगभग दो बजे मेरी पत्नी पिंकी घर के अंदर साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान रंजिश को लेकर घर के अंदर घुसकर दबंगों ने गाली देते हुए पत्नी को लात, घुसे से पिटाई कर दी। पिटाई से पत्नी बेहोश हो गई। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को इकट्ठा देख मारपीट करने वाले भाग गए। प्रदीप की तहरीर पर फूलपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
