मुरादाबाद। पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने महाराष्ट्र में अंडरवर्ल्ड के बढ़ते प्रभाव और सरकारी तंत्र की विफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लॉरेंस विश्नोई गैंग और दाऊद गिरोह के बीच संघर्ष के कारण बाबा सिद्दीकी की जान गई। कहा कि इस घटना के बाद समाज में डर का माहौल बना हुआ है।

मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ही हत्या से स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र में सरकारी तंत्र बचा नही है। वहां अंडरवर्ल्ड हावी हो गया है। दो गैंग की लड़ाई में एक राजनीतिक व्यक्ति की जान चली गई। डाॅ. हसन ने कहा कि महाराष्ट्र में दो प्रकार के निजाम चल रहे हैं। एक निजाम सरकार और दूसरा अंडरवर्ल्ड का है।

अंडरवर्ल्ड फिल्मी हस्तियों और कारोबारियों से फिरौती वसूल रहा है। वहां लॉॉरेंस विश्नोई गैंग और दाउद गिरोह के बीच जंग चल रही है। इनको सरकार प्रोत्साहन दे रही है। आरोप लगाया कि सरकार अंडरवर्ल्ड के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति नहीं अपना रही है। इन वजहों से लॉरेंस विश्नोई गिरोह एक के बाद एक हत्याएं करा रहा है।
लारेंस गैंग ने खुलेआम धमकी दे डाली
पूर्व सांसद ने कहा कि लारेंस गैंग ने पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खुलेआम धमकी दी है। अंडरवर्ल्ड से जुड़े बदमाश किसी के साथ कुछ कर सकते हैं। महाराष्ट्र में सरकारी तंत्र फेल हो रहा है। इसी कारण कारोबारी और फिल्मी दुनिया के लोग डरे हुए हैं। कई लोग फिरौती दे रहे हैं लेकिन मुंह नहीं खोल रहे हैं। अब आम आदमी का क्या होगा।
सिद्दीकी की हत्या के लिए सरकार जवाबदेह
बाबा सिद्दीकी की हत्या में सरकार अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकती है। बदमाशों ने पहले भी बाबा सिद्ददीकी को धमकी दी थी। विश्नोई गैंग ने देश के बड़े-बड़े कलाकारों को धमकी दी है। सरकार को इस प्रकार के गिरोहों के खिलाफ सख्त कदम उठाना होगा। अभी तक लोगों भी लग रहा है कि सरकार लॉरेंस गिरोह को प्रोत्साहन दे रही है।
