हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए
अमरोहा। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव कनैटा की मंढैया निवासी विक्रम सिंह किसान है। विक्रम ने बताया कि पिता स्वर्गीय रामफल ने 15 साल पहले गांव निवासी एक व्यक्ति से जमीन की अदला-बदली की थी। जिसके तहत आबादी की पौना बीघा जमीन दो बीघा खेत के बदले में ली थी। उसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई।

विक्रम सिंह ने जमीन के कुछ भाग में मकान बना लिया, बाकी हिस्सा खाली छोड़ रखा है। आरोप है कि परिवार के ही पिता-पुत्र बीती 13 मई को सुबह आठ बजे उसकी खाली जमीन में पहुंचे और जबरन नींव भरने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को इस संबंध में सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद सीओ को भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। आराेप है कि इस बीच पिता-पुत्र ने उसकी जमीन पर कब्जा करते हुए दीवार बना ली।

पीड़ित किसान सोमवार को पत्नी मंजू व बेटी और बेटी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी और छिड़क कर आत्महत्या करने की बात कही। इसकी भनक लगते ही वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उससे पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली। किसी तरह उसे शांत कराया और डीएम निधि गुप्ता से मुलाकात कराई। जिसके बाद उन्होंने उसकी बात सुनी और जांच कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। जिसके बाद वह लौट गया।
