परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को एक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। घटना के बाद घरवालों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर एसीएमओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसके बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया। नवजात को सीएचसी में भर्ती कराया। चित्राहाट के रानीपुरा गांव निवासी हरिओम की पत्नी को कोमल कुमारी (22) का पहला प्रसव था। सुबह एक आशा प्रसव के लिए उन्हें जरार स्थित ज्योति नर्सिंग होम लेकर पहुंची। हरिओम ने बताया कि पैथोलॉजी जांच में कोमल को सात पॉइंट खून बताया था। अस्पताल संचालक के सामने उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था।

बताया कि संचालक ने 12 हजार रुपये फीस बताकर कोमल को भर्ती कर लिया। सामान्य प्रसव की गारंटी ली। बाद में खून चढ़ाने का भरोसा दिया था। लेकिन, शाम को प्रसव के बाद कोमल की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसकी जान चली गई। इसके बाद जरार पुलिस चौकी पर शव लेकर पहुंचे। प्रसूता की मौत की सूचना पर एसीएमओ डॉ जितेंद्र लवानिया पहुंच गए। अस्पताल में कोई स्टॉफ नहीं मिला। प्रसव कक्ष में इंजेक्शन आदि उपकरण रखे थे। उन्होंने नवजात को एंबुलेंस से बाह सीएचसी पहुंचाया। इसी दौरान शव लेकर अस्पताल का एक स्टाफ पहुंच गया।
टीम ने मृतका के परिजन के बयान दर्ज किए। परिवार के लोगों ने कठोर कार्रवाई की मांग की। लेकिन, शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। एसीएमओ ने बताया कि ज्योति नर्सिंग होम को सील कर दिया है।