/

यूपी: सवा लाख रुपये से भरा थैला पुलिस के सामने चोरी, चोरों की तलाश जारी

7 mins read

बाइकर्स ने पुलिस की आंखों के सामने की वारदात

उत्तर प्रदेश के एटा में शहर के बाईपास मार्ग स्थित डिग्री कॉलेज के सामने पम्मी ठाकुर की डेयरी पर एक दूधिया ने बाइक खड़ी हुई थी। उसके ऊपर एक थैला टंगा हुआ था। इसमें 1.32 लाख रुपये रखे हुए थे। पास में ही डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी। चोर आए और बाइक के ऊपर टंगे हुए थैले को लेकर फरार हो गए। डेयरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी रेशम पाल सिंह रोज की तरह नगर के बाईपास मार्ग स्थित पम्मी ठाकुर की डेयरी पर दूध लेकर आते हैं। मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे कस्बा स्थित स्टेट बैंक से 1.32 लाख रुपये निकाल कर लाए थे।

उन रुपयों को थैले में रखकर डेयरी के पास लगे हैंडपंप से पानी पीने लगे। तभी पीछे से काली अपाचे बाइक पर दो युवक आए। इनमें से एक युवक ने हैंडपंप से पानी पिया। पास में ही खड़ी रेशम पाल सिंह की बाइक पर टंगे थैले को लेकर फरार हो गए। घटना के समय डेयरी पर डायल 112 खड़ी थी, जिसके सामने पूरी घटना घटित हो गई और उनको भनक तक नहीं लगी। रेशम पाल सिंह को जब बाइक पर रखा थैला दिखाई नहीं दिया तो वह घबरा गया। आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि सूचना पाकर जलेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गहनता के साथ मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों