जेठानी ने बचाई मासूम की जान, मां को अस्पताल में नहीं बचाया जा सका
भदोही के औराई कोतवाली के उपरौठ गांव में मिर्जापुर रोड के पास सड़क पार कर रही एक महिला की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला एक साल की बेटी को जेठानी के साथ दवा दिलाकर लौट रही थी। हादसे के समय बेटी उनकी जेठानी के साथ थी। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। कोतवाली क्षेत्र के उपरौठ निवासी विजय कुमार सरोज की पत्नी आंचल सरोज (35) अपनी एक वर्ष की बेटी चाहत को लेकर अपनी जेठानी सुधा देवी के साथ औराई चौराहे से कुछ दूर मिर्जापुर रोड पर स्थित एक निजी चिकित्सालय दवा लेने गई थी। बुधवार की दोपहर दवा लेकर लौट रही थी।

इस बीच, औराई चौराहा पार करने करने के दौरान वह एक हाइवा ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की मदद से उसे तत्काल औराई सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक आंचल सरोज का पति विजय कुमार मुंबई में काम करता है। उसके पास एक लड़की और दो लड़के हैं। दुर्घटना में जेठानी सुधा देवी देवी ने एक वर्ष की बेटी चाहत को अपने पास ली थी, नहीं तो मां के साथ बेटी भी हादसे का शिकार हो सकती थी। औराई पुलिस ने हाईवा ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
