नेपाल भागने की कोशिश कर रहे पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग के बाद गिरफ्तारी
बहराइच : महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को पथराव व रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या के पांच मुख्य आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी नेपाल भागने की फिराक में थे। हत्या में प्रयुक्त बंदूक की रिकवरी के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू व तालीम उर्फ सबलू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी नानपारा और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बुधवार को भी पुलिस ने आरोपी मोहम्मद दानिश उर्फ राजा को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया।जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी नानपारा और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बुधवार को भी पुलिस ने आरोपी मोहम्मद दानिश उर्फ राजा को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया।

महराजगंज की घटना के बाद पूरे जिले में हिंसा शुरू हो गई थी। जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी। महराजगंज कस्बे का तो बुरा हाल था। तीन दिनों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। लोग घरों से नहीं निकले। दुकानें भी बंद रहीं। पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान मोर्चा संभाले रहे। एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई। बुधवार को चौथे दिन से स्थितियां सामान्य होने लगीं। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आम जन में गुस्सा बढ़ रहा था।
पुलिस लगातार दे रही थी दबिश
पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच कार्य में लापरवाही के आरोप में एसपी ने हरदी थाना प्रभारी सुरेश वर्मा व महसी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया था, वहीं शासन ने बुधवार देर शाम सीओ महसी रुपेंद्र गौड़ को भी सस्पेंड कर रामपुर से आए रवि खोखर को जिम्मेदारी सौंप दी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पथराव व हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटों सरफराज उर्फ रिंकू व फहीम के साथ तालीम उर्फ सबलू व मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल हमीद, सरफराज उर्फ रिंकू व फहीम पर रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या का आरोप है। मामले में अभी ननकऊ व मारुफ अली फरार हैं।

दोनों की हालत स्थिर, मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई सुरक्षा
सीएचसी नानपारा की इमरजेंसी में तैनात डॉ. अरशद जमाल सिद्दीकी व सीएचसी प्रभारी डॉ. सीबी राम ने बताया कि दोनों घायलों को 2: 35 बजे पुलिस सीएचसी लाई। सरफराज को बाएं तो तालीम के दाएं पैर में गोली लगी है। दोनों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है। दोनों की हालत स्थिर है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस बीच एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अधिकारियों ने परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
रासुका के तहत होगी कार्रवाई

रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटों सरफराज उर्फ रिंकू व फहीन सहित तालीम उर्फ सबलू और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया गया है। सरफराज व तालीम को हत्या में प्रयुक्त हथियार ढूंढ़ने ले जाया गया था, जहां दोनों ने डबल बैरल गन व एक अन्य अवैध असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए हैं। आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी होगी। हत्यारोपियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।– वृंदा शुक्ला, एसपी-बहराइच
एनकाउंटर के बाद बढ़ी सुरक्षा, जगह-जगह पुलिस तैनात
महसी तहसील के महराजगंज में बीती 13 अक्तूबर को हुई हिंसा में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पांचों मुख्य आरोपियों को नानपारा इलाके से पकड़ लिया। जिसमें से दो आरोपियों द्वारा शस्त्र बरामदगी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। हाफ एनकांटर और गिरफ्तारी के बाद एहतियायत के तौर पर जनपद में मुख्यालय से लेकर सवेंदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला ने शहर में रूटमार्च किया। इसके साथ ही नेपाल सीमा से लेकर सभी ऐसे स्थान जहां पर विवाद की आशंका हो वहां पर पुलिस की भारी संख्या में दोबारा से तैनाती कर दी गई है।