/

अलीगढ़ में व्यापारी पर पांच बदमाशों ने बरसाई गोलियां,पुलिस जांच में जुटी

6 mins read

20 अक्टूबर को हुआ हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित चामुंडा देवी मंदिर गेट के सामने दुकान पर बैठे व्यापारी पर 20 अक्टूबर को कार सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने फायर कर दिया। व्यापारी ने भागकर अपनी जान बचाई।

गौरव शर्मा पुत्र शिवदत्त शर्मा निवासी ताहरपुर कस्बा में श्रीरामा मोटर्स ई-रिक्शा की दुकान चलाते हैं। गौरव ने बताया है कि 20 अक्टूबर की रात करीब नौ वह दुकान में बैठे हुए थे। इस बीच पांच नकाबपोश वेन्यू कार से वहां पहुंचे। वह कुछ समझ पाते इतने में तमंचे से सीधे उनपर फायर कर दिया। गोली दुकान में लगे शीशे में लगी। अंदर बैठे गौरव शर्मा ने दुकान के पीछे के दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई।

गोली की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। लोगों को आता देख बदमाश फायर करते हुए कार लेकर टप्पल की तरफ भाग गए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस फुटेज खंगाल रही थी। मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जांच पड़ताल की जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog