/

आगरा में जूता कारोबारी के बेटे की रेलवे लाइन पर मिली लाश, ट्रेन से हुआ हादसा

7 mins read

पुलिस का दावा: सौरभ घर से नाराज होकर निकला था

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार रात को जूता कारोबारी के 26 वर्षीय बेटे सौरभ का शव रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस का कहना है कि वह घर से नाराज होकर निकला था। ट्रेन से कटकर मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के बिल्लोचपुरा की है। रामनगर, जगदीशपुरा निवासी दिलीप कुमार विमल का जूते का कारोबार है। परिजन ने पुलिस को बताया कि बेटा सौरभ शनिवार शाम 6 बजे घर से निकला था। तीन घंटे तक लौटकर नहीं आया। रात नौ बजे बड़ी बहन भारती ने फोन पर बात की। वह जल्दी घर आने की कहने लगा। इसके बाद उसका फोन स्विच आफ हो गया। 

परिजन ने दोस्तों और परिचितों के घर जाकर तलाश की, लेकिन मिला नहीं। रात तकरीबन 1:30 बजे फोन ऑन हो गया। थाना हरीपर्वत पुलिस ने फोन रिसीव किया। पुलिस ने एसएन मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी बुलाया। परिजन पहुंचे तो ट्रेन से कटने की जानकारी मिली। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। हालांकि परिजन ने यही बताया कि बेटा नाराज होकर घर से निकला था। बिल्लोचपुरा स्थित रेलवे लाइन के पास कैसे पहुंचा, यह किसी को नहीं पता। पुलिस जांच कर रही है। आशंका है कि उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog