//

अमरोहा में हुआ हादसा, तीन दोस्तों को रौंदने वाली डीसीएम से एक की मौत

8 mins read

मृतक ने अपने पीछे पत्नी व तीन वर्षीय बेटी को छोड़ा

डिडाैली हाईवे पर सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे तीन दोस्तों को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में गांव सलेमपुर नवादा निवासी शाने आलम (26) की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर नवादा गांव निवासी शाने आलम चौधरपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। रविवार सुबह 11 बजे वह गांव के ही दिलशाद के साथ बाइक से फैक्टरी जा रहा था। शाने आलम चौधरपुर स्थित एक आई हाॅस्पिटल के पास पहुंचे तभी गांव का ही वसीम उन्हें मिल गया। जिसे देखकर वह रुक गए। बाइक सड़क किनारे खड़ी कर शाने आलम उस पर बैठ गया। जबकि, दिलशाद और वसीम पास में खड़े होकर आपस में बात करने लगे। इस बीच तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक समेत तीनों दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में शाने आलम की मौत हो गई, जबकि वसीम और दिलशाद घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी है। उधर, डीसीएम को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शाने आलम चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर सुनकर मां जुनैदा, पत्नी रुबी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी व तीन वर्षीय बेटी को छोड़ा है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों