प्रतीक की मौत के बाद परिवार में मातम, पुलिस ने कार जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार।
भोपाल सिंह रजबपुर थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी रचना देवी और एक बेटी व एक बेटा है। परिजनों के मुताबिक रचना की तबीयत खराब चल रही है। सोमवार सुबह भोपाल सिंह जांच के लिए पैथोलॉजी लैब पर पत्नी का ब्लड देकर गए थे। स्टाफ ने शाम के समय रिपोर्ट की बात कही थी। इस पर भोपाल सिंह सोमवार शाम चार बजे बेटे प्रतीक के साथ बाइक से रिपोर्ट लेने अमरोहा आए थे। जैसे ही उनकी बाइक बटवाल तिराहे पर पहुंची, तो पीछे से आ रही दिल्ली नंबर अर्टिगा कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में भोपाल सिंह और उनका बेटा प्रतीक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्रतीक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, भोपाल सिंह का इलाज चल रहा है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज से गिरकर बाइक सवार की जान गई
हसनपुर। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर ओवरब्रिज से गिरकर घायल हुए सचिन कुमार (35) की मौत हो गई। उसका मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों ने बिना कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

सचिन कुमार हसनपुर के घास मंडी निवासी हरिओम वर्मा के बेटे थे। सचिन नगर के ही एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था। उसके परिवार में पत्नी काजल और एक बेटा व एक बेटी है। परिजनों के मुताबिक शनिवार को सचिन संभल से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक सैदनगली क्षेत्र के सौंहत गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के अधूरे ओवरब्रिज पर पहुंची। तो वह बाइक सहित गिरकर घायल हो गया। परिजनों ने उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात सचिन की मौत हो गई। परिजन शव को घर ले आए और मंगलवार को बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। संवाद