UP: बम धमकी से दहशत में चकेरी एयरपोर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी - Sarkar Ki Kahani
//

UP: बम धमकी से दहशत में चकेरी एयरपोर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी

14 mins read

बम धमकी के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी, पुलिस और साइबर सेल कर रही जांच

Kanpur : देशभर में उड़ानों को मिल रही लगातार धमकियों के बीच चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। मामले में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेल किस आईपी एड्रेस से जनरेट हुआ है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट केएस राठौड़ ने बताया कि kanpur-apsu@cisf.gov.in पर चार से छह अक्तूबर के बीच ईमेल आईडी mabhabani75@rediffimail.com व generalshiva76@rediffmail.com से धमकी भरा संदेश आया था। इसके बाद सुरक्षा में लगी एजेंसियों ने बैठक की। इसमें पता चला कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा यही ईमेल इंडियन आर्मी, ज्वाइन इंडियन आर्मी, वेबमास्टर, टारगेट ऐम, टाइगर, एटीएस समेत 70 लोगों को भेजा गया है। मामले में बुधवार को चकेरी थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने अज्ञात मेलकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह दी गई धमकी
ई-मेल में लिखा है … याद रखना, दुनिया के सबसे ताकतवर देश/देशों से हमने अकेले टक्कर लिया है। आई हैव टिकल्ड देयर ईगो एंड हैव फ्रस्टे्रेटड देम! हा हा हा हा! रिजल्ट? बूम, बूम एंड बैैंगस! बिग बिग बैैंगस!! हो हो हो हो हो हो। नो स्टॉपिंग! नो एस्केप! लेट द गेम बिगिन! जय महाकाल! जय मां आदिशक्ति! —

कमांडेंट की तहरीर पर केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि यह मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। – श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी

पूर्व में भी मिल चुकी हैं धमकी
– 30 अप्रैल 2024 को कानपुर, वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी भी ईमेल के जरिए मिली थी। जिसमें लिखा था कि 30 एयरपोर्ट पर बम रखे गए हैं जो एक बटन दबाते ही उड़ जाएंगे।
– 14 मई 2024 को ईमेल के जरिए दिल्ली, जयपुर, लखनऊ की तरह कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें लिखा था कि स्कूल में विस्फोटक:: हम तुम्हें उन पर फेंक देंगे और तुम्हारा तब तक दम घुटेगा, जब तक तुम्हारी आंखों की रोशनी खत्म नहीं हो जाती। हम तुम्हारे शहरों को खंडहरों में बदल देंगे। आप हमें आतंकवादियों के रूप में पहचानते हैं, जबकि वास्तव में आप हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं। हम हर मीडिया आउटलेट के संपादकीय कार्यालय में सेंध लगाएंगे और आपके झूठे लेनदेन का गला काट देंगे। तुम मौत से डरते हो और उसे दूर करने के लिए सब कुछ दे देते हो। हम बचपन से अनंत काल देख रहे हैं और चाहे हमारे शरीर को कुछ भी हो जाए हम कभी नहीं मरेंगे। भले ही हम पूर्ण शून्य हो जाएं। दोनों मामलों में पूर्व में एफआईआऱ दर्ज कर जांच की जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog