धामपुर रोड़ स्थित अमृत नर्सिंग होम का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण
डा राजशेखर यादव ने आशा को कांठ के अमृत नर्सिंग होम में महिला संग पकड़ा

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कांठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अधीक्षक बिना रजिस्ट्रेशन के अमृत नर्सिंग होम को संचालित करा रहें हैं। स्वास्थ्य केंद्र की आशाएं बेखौफ होकर धड़ल्ले से मरीजों को इस नर्सिंग होम में मोटी कमीशन के लिए स्वयं ले जाती है। ये पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब डा. राजशेखर यादव ने कल अमृत नर्सिंग होम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में तीन मरीज आप्रेशन और दो नार्मल डिलीवरी के भर्ती थे।
विज्ञापन

डा. राजशेखर यादव ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आशा को रंगे हाथों मरीज के पास अमृत नर्सिंग होम में पकड़ा है। उससे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। वह मिश्रीपुर निवासी व्यक्ति की पत्नी को लेकर आप्रेशन कराने लाई थी। आशा की सेवाएं समाप्त कराने की संस्तुति की जा रही है।
वहीं सीएमओ दफ्तर से जानकारी मिली कि कांठ के अमृत नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन अभी नवीनीकरण नहीं हुआ है। बिना रजिस्ट्रेशन के ही टैक्नीशियन बिना नोट्स के ही आप्रेशन करता है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि डा.विशाल सैनी के अभिलेख पर पहले पंजीकरण किया गया था लेकिन अब बिना नवीनीकरण के आप्रेशन, नार्मल डिलीवरी और बच्चों का इलाज हो रहा है।
अपंजीकृत अस्पताल में अब एनआईसी कक्ष, सीपैप, बारमर की सुविधा बिना चाइल्ड चिकित्सक के न आने कौन उपचार कर रहा है। कांठ में हमेशा अमृत नर्सिंग होम चर्चा का विषय बना रहता है पूर्व में दो तीन बार स्वास्थ्य विभाग की टीम इसको लाॅक भी कर चुकी है लेकिन सांठगांठ के चलते सील तोड़ दी जाती है।
ये बोले सीएमओ डॉ कुलदीप चौधरी

मेरे संज्ञान में मामला नहीं है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओ आईसी डा. राजीव से जानकारी ली जाएगी। यदि अस्पताल का नवीनीकरण नहीं हुआ है तो अस्पताल और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। और आशा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।