/

U.P: लोकसभा में दूरी, उपचुनाव में सक्रियता: जया बच्चन सपा की स्टार प्रचारक के रूप में शामिल

7 mins read

अखिलेश, रामगोपाल और डिंपल के साथ जया बच्चन भी सपा की प्रचार टीम में

यूपी में प्रचार से दूर रहने वाली राज्यसभा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन भी सपा की स्टार प्रचारक हैं। जेल में बंद आजम खां भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। सपा ने चुनाव आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है।

जया बच्चन पिछले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में थीं, लेकिन वे प्रचार करने नहीं आईं। इस बार भी विधानसभा उपचुनाव के लिए उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है। स्टार प्रचारकों की सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद डिंपल यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव समेत अधिकतर प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं।

ये भी हैं सपा के स्टार प्रचारक
रामजी लाल सुमन, श्याम लाल पाल, बाबू सिंह कुशवाहा, हरेंद्र मलिक, लालजी वर्मा, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, इंद्रजीत सरोज, माता प्रसाद पांडेय, विशम्भर प्रसाद निषाद, रामअचल राजभर, ओमप्रकाश सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, लाल बिहारी यादव, जावेद अली खान, राजाराम पाल, महबूब अली, जियाउर्रहमान वर्क, देवेश शाक्य, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरनपाल कश्यप, राम औतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाईलाल भारती, आबिद रजा, संजय सविता, राजपाल कश्यप, मो. शकील अहमद नदवी और जुगुल किशोर वाल्मीकि।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog